अब मोबाइल एप में भी वित्त विभाग का IFMS सिस्टम विकसित, ई-पेंशन मॉड्यूल का भी धामी ने किया शुभारंभ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2023 - 02:50 PM (IST)

 

देहरादूनः आईएफएमएस पोर्टल के प्रयोगकर्ताओं को सुविधा देने के लिए उत्तराखंड वित्त विभाग के मार्गदर्शन में राज्य के निदेशक, कोषागार, पेंशन एवं हकदारी द्वारा वित्तीय डाटा सेंटर के कार्मिकों के अथक प्रयासों से एक महत्वपूर्ण आईएफएमएस एन्ड्रॉइड मोबाइल एप विकसित किया गया है। इसके अतिरिक्त, वित्तीय प्रणाली की पेपरलेस एवं फेसलेस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ई-पेंशन मॉड्यूल भी आईएफएमएस पोर्टल के अन्तर्गत विभाग द्वारा विकसित किया गया है।

PunjabKesari

उपरोक्त ऐप एवं ई-पेंशन मॉड्यूल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुभारम्भ किया गया था। आईएफएमएस एंड्राइड मोबाइल एप जो कि गुगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है, की सहायता से आहरण वितरण अधिकारी ऑनलाइन ही समस्त प्रकार के देयकों के भुगतान को स्वीकृत, अस्वीकृत कर सकते हैं। इसी प्रकार कार्मिक एवं अधिकारी द्वारा समस्त प्रकार के अवकाश का आवेदन एवं अधिकारी द्वारा कार्मिक के अवकाश को ऑनलाइन ही स्वीकृत/अस्वीकृत किया जा सकता है। समस्त कार्मिकों की एसीआर का मूल्यांकन भी उक्त एप के माध्यम से किया जा सकता है एवं कार्मिक अपने विभिन्न दावों जैसे यात्रा भत्ता, जीपीएफ, एलटीसी चिकित्सा प्रतिपूर्ति, टीटीए आदि का आवेदन उक्त एप के माध्यम से भी कर सकते हैं। इसी प्रकार कार्मिक अपनी वेतनपर्ची, एनपीएस पर्ची, जीपीएफ पर्ची आदि का विवरण भी देख सकते हैं।

PunjabKesari

ई-पेंशन मॉड्यूल की सहायता से अब कार्मिक सेवानिवृत्ति से पूर्व अपने सेवानिवृत्त लाभ हेतु आईएफएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। ई-पेशन मॉड्यूल लागू होने से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के पेंशन प्रकरण त्वरित गति से निस्तारित हो सकेंगे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News