चारधाम यात्रा में अब तक कुल 189212 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 11:11 AM (IST)

CahrdhamYatra2025: उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू चारधाम यात्रा में अब तक कुल 189212 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए है। इस दौरान यात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, केदारनाथ में सबसे अधिक भक्तों का तांता लगा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक चारधाम यात्रा में 189212 भक्त दर्शन कर चुके हैं। इसमें केदारनाथ में 79699, यमुनोत्री धाम में 48194, गंगोत्री धाम में 37739 भक्त ने दर्शन किया है। जबकि बदरीनाथ धाम में 23580 भक्त दर्शन कर चुके है। वहीं, इस शुभ अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पुलिस प्रशासन और स्थानीय प्रशासन से अतिथि देवो भव की परंपरा का निर्वाह करने की अपील की है। इसी के साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि यहां आने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
वहीं, नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि चारधाम यात्रा को व्यवस्थित ढंग चलाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। जबकि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि इस बार बीकेटीसी में दो उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। ताकि बड़े पैमाने पर आ रहे श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित किया जा सके।