दुष्कर्मी उस्मान के बेटे को सजा.. खटीमा कार्यालय में एएई पद पर था तैनात, अब घनसाली में किया तबादला

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 01:47 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में दुष्कर्म के आरोपी उस्मान के बेटे को सजा मिली है। दरअसल, आरोपी के एएई बेटे रिजवान खान का घनसाली में तबादला कर दिया गया है। रिजवान खान पर सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने का आरोप लगा है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक लोक निर्माण विभाग के उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कार्यालय में तैनात अपर सहायक अभियंता रिजवान खान का घनसाली में तबादला कर दिया गया है। अपर सहायक अभियंता पर राजकीय कार्यों में शिथिलता, लापरवाही बरतने और आदेश का अनुपालन न करने का आरोप लगा है। इसके चलते लोक निर्माण विभाग ने रिजवान खान का तबादला किया है। वहीं, नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण न करने पर रिजवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों की मानें तो उस्मान का बेटा रिजवान खान पिछले साढ़े तीन साल से लोनिवि निर्माण खंड खटीमा में अपर सहायक अभियंता पद पर तैनात है। लेकिन अचानक उस्मान की हरकत के बाद विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News