भीषण सड़क दुर्घटनाः स्कूली बच्चों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई छात्र थे सवार ; मंजर देख दहल उठे लोग
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:38 PM (IST)
उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार सुबह उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस और एक निजी स्कूल बस में भिड़ंत होने से चार बच्चों सहित छह लोग घायल हो गए।
जिला आपदा परिचालन केंद्र प्रभारी शार्दूल गुसाई ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोबाटा के पास सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर एक रोडवेज बस तथा स्कूल बस संख्या की भिड़ंत हो गई। स्कूल बस में सवार चार बच्चों एवं बस परिचालक घायल हो गए। जबकि रोडवेज बस में सवार एक महिला भी घायल हुई।
गुसाई ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बड़कोट भेजा गया है। जहां सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के पश्चात अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।
