उत्तरकाशी में भयानक हादसाः अचानक पेड़ से गिरा युवक, गंभीर घायल; दून अस्पताल में भर्ती
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 01:55 PM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में मंगलवार सुबह पेड़ से गिरने के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे हेली सर्विस से बेहतर उपचार के लिए देहरादून लाया गया है।
जनपद आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी शार्दूल गुसाई ने बताया कि आज प्रात: 08:00 बजे तहसील मोरी अन्तर्गत ग्राम जखोल निवासी रणदेव सिंह गांव से से 03 किमी0 पैदल दूरी पर गानकुपड़ा नामे तोक में पेड़ में घास लगाते समय अचानक गिरने से गंभीर घायल हो गया। जिसे हैली के माध्यम से अपराहन 12:43 बजे पर सहस्त्रधारा हेलीपैड में पहुंचाया गया।
जहां से एंबुलेंस के माध्यम से उस को दून अस्पताल में पहुंचाया गया है। जहां उसका उपचार शुरू हो गया है।
