उत्तरकाशी में भीषण हादसाः 120 मी. नीचे नदी में गिरा वाहन, युवक की मौत; दिवाली की खुशियां मातम में बदली

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 12:46 PM (IST)

उत्तरकाशीः आज यानी दिवाली के दिन उत्तरकाशी में भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर एक वाहन 120 मीटर नीचे नदी में गिरी है। हादसे में चालक की मौत हुई है। घटना की सूचना पर परिजनों की दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नौगांव स्टोन क्रेशर के पास हुआ है। जहां सोमवार सुबह वाहन अनियंत्रित होकर 120 मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरा। हादसे में चालक की मौके पर मौत की खबर मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शव को नदी से बाहर निकाला है।

मृतक की पहचान जगदीप पुत्र चैन सिंह (30) निवासी ग्राम सुनारा, पुरोला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News