उत्तरकाशी में भयानक हादसा ! महिला को यूं खींच ले गई मौत, पूरे गांव में पसरा मातम
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 07:50 AM (IST)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां जंगल में घास काटने गई एक महिला पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
जिला आपदा प्रबंधन केंद्र प्रभारी शार्दूल गुसाई ने बताया कि रविवार अपराह्न लगभग दो बजे राजस्व उप निरीक्षक, हिटाणू तथा ग्राम प्रधान, ग्राम रनाड़ी से सूचना मिली कि ग्राम सैणी की एक महिला की सौणी के जंगल में घास काटते समय पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने के कारण घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस तथा राजस्व विभाग द्वारा मृत महिला नंदनी देवी (58) पत्नी श्यामलाल, निवासी ग्राम सैणी, तहसील डुण्डा जनपद उत्तरकाशी की पंचनामा आदि की कार्रवाई की है।
