उत्तराखंड में भीषण हादसाः यात्रियों से भरा टेम्पो ट्रैवलर खाई में गिरा, 27 लोग सवार थे; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 09:25 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के भीमताल में रविवार को भीषण हादसा हुआ है। जहां छात्रों से भरा दिल्ली का एक टेम्पो ट्रैवलर खाई में जा गिरा जिसमें चार छात्र घायल हो गए। जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।        

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को छात्रों से भरा हुआ एक टेम्पो ट्रैवलर दिल्ली से भीमताल घूमने के लिए आया था। बताया जा रहा है कि बोहराकून गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 40 मीटर खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रैवलर में 24 छात्रों के साथ ही कुल 27 लोग सवार थे। टेम्पो के खाई में गिरने से चीख पुकार मच गई।

ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सभी को खाई से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल चार छात्रों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। बाकी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News