ऋषिकेश में भयानक हादसाः हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से शिशु हाथी की मौत, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 11:42 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोमवार सुबह भयानक हादसा हुआ है। जहां हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आने से शिशु हाथी की मौत हुई है। इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया। बताया गया कि इस दौरान रेलगाड़ी हरिद्वार से देहरादून जा रही थी।    

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मोतीचूर-रायवाला स्टेशन के बीच राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के अंतर्गत हुई है। जहां आज सुबह हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से शिशु हाथी की मौत हो गई। बताया गया कि घटना के वक्त हाथियों का झुंड रेल मार्ग पार कर रहा था। इसी बीच एक शिशु हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हुई है।  

इस घटना की सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेन के लोको पायलट को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद ट्रेन यातायात बाधित हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News