चमोली में भयानक हादसाः व्यक्ति को यूं खींच ले गई मौत, पूरे गांव में फैली सनसनी

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 03:35 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां स्थित एक जंगल में भालू ने दंपति पर हमला किया। हादसे में पति की मौके पर मौत की सूचना मिली है। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ज्योर्तिमठ विकासखंड के डुमक गांव में हुई है। जहां जंगल में घास लेने गए दंपति पर भालू ने हमला किया। भालू के हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकिसत्कों ने सुंदर सिंह निवासी डुमक गांव को मृत घोषित कर दिया।

घटना में लीला देवी पत्नी सुंदर सिंह निवासी डुमक गांव गंभीर रूप से घायल है। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। इस घटना से लोगों में डर का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News