उत्तराखंड में भीषण सड़क दुर्घटनाः एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 अन्य गंभीर घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 11:10 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में सोमवार देर रात भयानक हादसा हुआ है। जहां हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हुई है। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया गया कि परिवार के लोग रुद्रपुर से वापस घर लौट रहे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हल्द्वानी शहर के रामपुर हाईवे पर हुई है। जहां देर रात टांडा जंगल में एक ऑल्टो कार और स्कॉर्पियो में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान ऑल्टो कार में एक ही परिवार के तीन लोग सवार थे। घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हुई है। बताया कि सभी किसी काम से रुद्रपुर गए हुए थे। देर रात के समय घर वापस लौट रहे थे।

वहीं, स्कॉर्पियो में सवार दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। आनन-फानन में घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। मृतकों की पहचान हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी के रूप में हुई है। जबकि जाहिद और मुस्कान घायल हुए है। सभी हल्द्वानी बनभूलपुरा के रहने वाले हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News