मसूरी-देहरादून मार्ग पर भीषण हादसाः कार ने स्कूटी और बाइक को मारी जोरदार टक्कर, मंजर देख कांपे लोग
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 12:11 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक कार ने स्कूटी और बाइक को जोरदार टक्कर मारी है। हादसे में चार लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कार चालक भूरा निवासी शाहबाद रामपुर उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मसूरी थानाक्षेत्र के चूनाखाला में हुई है। यहां रविवार को शाम के समय मसूरी से देहरादून आ रही एक कार ने स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। सूत्रों के मुताबिक कार में चार लोग सवार थे। सभी ने नशा कर रखा था। घटना के बाद मौके पर फरार हो गए थे।
पुलिस के मुताबिक हादसे में घायलों की पहचान देव और देवेंद्र निवासी बीकानेर राजस्थान और निखिल निवासी पटेल नगर व ऋषभ निवासी रेस्ट कैंप देहरादून के रूप में हुई हैं। कार की चपेट में आने से चारों घायल हुए है। देव की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।