काशीपुर में भयानक हादसाः दूल्हे के भाई को यूं खींच ले गई मौत, परिवार में छाया मातम
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 04:44 PM (IST)

उधम सिंह नगरः उत्तराखंड के काशीपुर में बृहस्पतिवार को भयानक हादसा हुआ। इसी दिन भाई की शादी के बाद युवक की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना से शादी की खुशियां मामत में बदल गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम कटैय्या की है। यहां बृहस्पतिवार को धर्मकांटे के पास बाइक सवार युवक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर हुई। हादसे के दौरान बाइक पर दो लोग सवार थे। घटना में ग्राम कटैय्या निवासी नईम (22) गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल नईम को अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि इसी दिन नईम के बड़े भाई की शादी हुई थी।
परिजन घायल बेटे को देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन, बीच रास्ते ही उसकी सांसे थम गई। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक का शव परिजनों को शुक्रवार सौंप दिया गया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी चालक समेत ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल, पुलिस को घटना की तहरीर नहीं मिली है।