जौलीग्रांट में भयानक हादसाः किशोर को यूं खींच ले गई मौत...नहीं थम रहे परिजनों के आंसू

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 11:28 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां जौलीग्रांट के कालूवाला में सौंग नदी पर बने सिंचाई नहर हेड पर नहाते समय डूबने से एक किशोर की मौत हुई है। इस घटना की सूचना पर परिजनों के आंसू नहीं थम रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जौलीग्रांट के कालूवाला में सौंग नदी पर बने सिंचाई नहर हेड पर हुआ है। यहां रविवार को एक किशोर नहाने के दौरान नहर में डूब गया। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने किशोर को नहर के हेड से बाहर निकाला। आनन-फानन में लड़के को 108 की मदद से सीएचसी डोईवाला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक किशोर अठूरवाला का रहने वाला था। नहर में नहाते समय डूबने से किशोर की मौत हुई है। घटना के बाद किशोर के परिजनों में शोक की लहर है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News