जौलीग्रांट में भीषण हादसाः अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकराई, दो शिव भक्तों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 10:53 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में आज सुबह बड़ा हादसा हुआ है। जहां जौलीग्रांट स्थित फ्लाईओवर पर बाइक डिवाइडर से टकराई है। हादसे में दो कांवड़ियों की मौत की सूचना मिली है। जबकि अन्य तीन घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा भानियावाला फ्लाईओवर पर हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर कांवड़ियों की बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के दौरान बाइक पर पांच कांवड़िए सवार थे। जिनमें से 2 कांवड़ियों की मौके पर मौत हुई है। जबकि 3 गंभीर रूप से घायल है। बताया गया कि बाइक पर सवार पांच कांवड़िए हरिद्वार की तरफ से देहरादून की ओर जा रहे थे। तभी यह बड़ा हादसा हुआ है।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो गंभीर कांवड़ियों को दून अस्पताल भेजा है। जबकि एक को सीएचसी डोईवाला भेजा गया है। सभी कांवड़िए देहरादून के रहने वाले है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।