Holiday: उत्तराखंड में इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल और सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक अवकाश की घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 02:03 PM (IST)

Uttarakhand : उत्तराखंड सरकार ने राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। दरअसल, प्रदेश में होली के त्योहार को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने 13 और 14 मार्च को छुट्टी का ऐलान किया है। इस दिन राज्य भर में स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि होली के त्योहार को लेकर देशभर में धूम मची हुई है। उत्तराखंड में भी होली पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि राज्य में 13 मार्च यानी गुरुवार को होलिका दहन और 14 मार्च को होली की आधिकारिक छुट्टी घोषित की गई है। इसके चलते राज्य भर में स्कूल, कॉलेज और कार्यालय बंद रहेंगे। वहीं, 15 मार्च को भी सार्वजनिक अवकाश हो सकता है। फिलहाल इसकी कोई घोषणा नहीं है। जबकि 16 मार्च को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा।

वहीं, होली के त्योहार के चलते उत्तराखंड में बैंक बंद रहने वाले है। इसके चलते आप सभी अपने बैंक संबंधी आवश्यक कार्य पहले ही निपटा ले। ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। हालांकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे कि यूपीआई, नेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News