अल्मोड़ा में झमाझम बारिश शुरू, प्रशासन ने सभी तहसीलों को अलर्ट मोड पर रखा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 01:30 PM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी सही साबित हो रही है। दरअसल, जिले में मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है और झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इसमें लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं बारिश के चलते जनपद में 2 ग्रामीण सड़क बाधित है। ऐसी स्थिति में लोगों को आवाजाही में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे राहत हेतु सड़क को खोलने का कार्य किया जा रहा है। मौसम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी तहसीलों को आपदा की दृष्टि से अलर्ट मोड पर रखा गया है।

बता दें कि अल्मोड़ा में आज यानि बुधवार की सुबह में अचानक आसमान काले बादलों से घिर गया और कुछ देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस दौरान बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। साथ ही जनजीवन प्रभावित रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News