हरीश रावत ने कैंची धाम के यातायात की समस्याओं पर जताई चिंता, वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कराने की मांग की
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 02:21 PM (IST)
अल्मोड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अल्मोड़ा की यात्रा के दौरान क्वारब पर बने डेंजरजोन और कैंची धाम के यातायात की समस्याओं पर चिंता जताई। रावत ने सरकार से कालाढूंगी से पाटकोट होते हुए कोसी के किनारे अल्मोड़ा तक एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करने की बात कही है।
हरीश रावत ने खेरना से क्वारब तक का इलाका अत्यधिक जोखिम भरा बताया और कहा कि इस क्षेत्र में पहाड़ियां दरकने के कारण अल्मोड़ा, बागेश्वर और चंपावत की अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए, अन्यथा यहां की आर्थिक गतिविधियां और पर्यटन पर गहरा असर पड़ेगा।
रावत का कहना है कि इस वैकल्पिक मार्ग से न केवल क्षेत्र में यात्रा सुरक्षित होगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।