स्वतंत्रता दिवस को लेकर विशेष तैयारियां कर रहा हरिद्वार प्रशासन, घर-घर पहुंचेगा तिरंगा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2024 - 09:49 AM (IST)

हरिद्वार: स्वतंत्रता दिवस को लेकर हरिद्वार जिले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही हैं। हरिद्वार के हर चौक और चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिससे शहर की रौनक और बढ़ सके। वहीं स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और भी भव्य बनाने के लिए जिले के प्रमुख स्थानों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाकर सजावट की जा रही है।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अगस्त के दिन को खास बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जनता से अपील की जा रही है कि वे अपने घरों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और देशभक्ति की भावना को प्रबल करें। इसके लिए प्रशासन ने लोगों की सुविधा को ध्यान में खते हुए घर-घर झंडे उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की है। इसी के साथ स्वच्छता पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। जिले में सफाई अभियान को भी तेज कर दिया गया है ताकि स्वतंत्रता दिवस के दिन हर गली-मोहल्ला साफ-सुथरा नजर आए। विभिन्न स्थानों पर सफाई कर्मियों की तैनाती की गई है और नियमित रूप से कचरा निस्तारण किया जा रहा है।

वहीं डीएम ने कहा कि आजादी दिवस के विशेष मौके पर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया गया है। साथ ही प्रमुख स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और जगह-जगह सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन द्वारा की जा रही इन तैयारियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि 15 अगस्त का दिन हरिद्वार में शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इन तैयारियों में सहयोग करें और अपने घरों पर तिरंगा लगाकर इस राष्ट्रीय पर्व का हिस्सा बनें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News