नगर निकाय चुनाव व मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी, कार्मिकों को दिया गया प्रथम प्रशिक्षण

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 04:22 PM (IST)

रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग में नगर निकाय निर्वाचन एवं मतगणना को लेकर प्रशासन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशानुसार, पी.जी. कॉलेज अगस्त्यमुनि में रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में मतगणना हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने बताया कि जिले में एक नगरपालिका ओर चार नगर पंचायत हैं, 23 जनवरी को मतदान तथा 25 जनवरी को प्रातः 08 बजे से मतगणना के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग की मतगणना राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में तथा नगर पंचायत तिलवाड़ा एवं अगस्त्यमुनि की मतगणना विकास खंड सभागार में तथा नगर पंचायत ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी की मतगणना विकास खंड सभागार ऊखीमठ नए में संपन्न कराई जाएगी। 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मतगणना के लिए नगर पालिका पषिद रुद्रप्रयाग के लिए 07 टेबिल तथा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के लिए 07 टेबिल एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा, ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी के लिए 04-04 मतगणना टेबिल लगाई जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News