Uttarakhand News: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर CM धामी ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 11:35 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की समस्त मातृशक्ति को राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार बेटियों के अधिकारों के संरक्षण के प्रति कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में नंदा गौरा कन्या धन योजना और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना बेटियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। इसी के साथ ही बेटियों को शिक्षा की दिशा में प्रोत्साहित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रख रही हैं।

वहीं, आगे सीएम धामी ने कहा कि ये योजनाएं समाज में समानता और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News