हरिद्वार में CM धामी का रोड शो: मुख्यमंत्री के दीदार को उमड़े हजारों समर्थक,घरों-छतों से बरसे फूल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:36 PM (IST)

Haridwar News: सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आज रोड शो किया और नगर निगम हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के पक्ष में जनता से वोट मांगें। रोड शो के दौरान हजारों समर्थकों की भीड़ जुटी। सड़क खचाखच भरी नजर आई। वहीं प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ड्रोन से निगरानी की गई।
 
Image

बता दें कि रोड शो के दौरान पूरा शहर भाजपा के झंडों से भगवामय दिखाई दिया। जगह-जगह लोग सीएम धामी के पक्ष में नारेबाजी करते हुए नजर आए। तुलसी चौक से शुरू हुआ सीएम धामी का रोड-शो वाल्मीकी चौक से होता हुआ हर की पैड़ी पर पहुंचकर संपन्न हुआ। सीएम धामी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड में निकाय चुनाव में हर जगह भाजपा परचम लहराएगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर विपक्ष पर भी निशाना साधा। दरअसल, कांग्रेस के द्वारा कॉरिडोर को लगातार चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ लोगों को भरमाने और प्रोपेगेंडा की राजनीति कर रही है।

Image

सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस के लोग जनता के बीच जाकर मलिन बस्तियों को हटाने और हर की पौड़ी कॉरिडोर योजना में लोगों को उजाड़ने का भ्रम फैला रहे हैं। जबकि हम किसी को उजाड़ने में विश्वास नहीं रखते हैं। हरिद्वार और ऋषिकेश में पर्यटन को बढ़ाना और इन स्थानों की विरासत को बनाए रखने के लिए कॉरिडोर बनाया जा रहा है। वहीं,आगे सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस हर जगह झूठ की राजनीति कर रही है। 

Image
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News