राधा रतूड़ी ने सचिवालय में फहराया तिरंगा, कहा- आधी आबादी को वर्कफोर्स में शामिल करके ही...

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 02:21 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विकसित भारत, सशक्त उत्तराखंड, विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें अपनी आधी आबादी को बराबरी का अधिकार देते हुए कार्य बल (वर्कफोर्स) में शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि यदि हमें सकल राज्य घरेलु उत्पाद (जीएसडीपी) को दुगना करने का लक्ष्य जल्द पूरा करना है तो अधिक से अधिक महिलाओं को भी वर्कफोर्स से जोड़ना होगा। 

रतूड़ी ने कहा कि हमारे संविधान का मूलमंत्र समानता पर आधारित है। संविधान ने प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के हर प्रकार की स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार प्रदान किया है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम अपनी बेटियों को समानता का अधिकार देने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को संविधान के आदर्शो तक ले जाने के लिए सभी को प्रतिज्ञा करनी होगी कि यदि हम अपने आसपास, परिवार या समाज में कहीं भी महिलाओं के प्रति किसी प्रकार का भेदभाव देखे तो उसके खिलाफ आवाज उठाएंगे। इस संकल्प से हम पूरे समाज और देश में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तराखंड में हमारी टीम बेहतरीन कार्य कर रही है जिसके लिए राज्य के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। आशा है कि हम अपने इन प्रयासों से जल्द ही देश के अग्रणी राज्य बनेंगे। इस अवसर पर सचिवालय के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News