हर-हर महादेव ! केदारनाथ धाम में अब तक 16 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, बना नया रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 08:39 AM (IST)

देहरादूनः मानसून में बारिश और आपदाओं के कारण धीमी पड़ी चारधाम यात्रा ने अब फिर रफ्तार पकड़ ली है और बुधवार तक केदारनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालुओं की संख्या एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 16 लाख 56 हजार के पार पहुंच गई । पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तथा निचले इलाकों में बारिश हो रही है। लेकिन, उसके बावजूद तीर्थयात्रियों का उत्साह बना हुआ है ।

मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम में बुधवार को 5614 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और इसी के साथ इस साल अब तक बाबा केदार के धाम आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 16 लाख 56 हजार 539 हो गई। जबकि अभी धाम के कपाट बंद होने में 14 दिन का समय बचा है। इससे पहले 2024 में पूरे यात्रा काल में 16 लाख 52 हजार 76 यात्री केदारनाथ आए थे। केदारानाथ के कपाट 23 अक्टूबर को भैयादूज के अवसर पर बंद होंगे। इसी प्रकार, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी है ।

वहीं, प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए सुरक्षित यात्रा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। यात्रा मार्ग में जवानों की तैनाती की गई है।जबकि भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर मलबे की सफाई के लिए जेसीबी की व्यवस्था की गई है। ताकि यातायात लंबे समय तक बाधित न हो । इस वर्ष 30 अप्रैल को गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा की शुरूआत हुई थी । इसके बाद दो मई को केदारनाथ और चार मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News