Haldwani : नाले में से मिला अज्ञात युवक का शव... फैली सनसनी, जांच में जुटी Police

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 03:59 PM (IST)

हल्द्वानी : उत्तराखंड के हल्द्वानी में मछली बाजार (Fish Market) स्थित गांधी नगर नाले में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

हल्द्वानी सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News