Uttarakhand: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गुरूद्वारे में टेका मत्था, नयना देवी मंदिर में की पूजा अर्चना

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 10:24 AM (IST)

नैनीताल: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने शनिवार को सरोवर नगरी स्थित गुरूद्वारा में मत्था टेका और मां नयना देवी के पवित्र मंदिर में पूजा अर्चना की। गुरमीत सिंह ग्रीष्मकालीन प्रवास पर इन दिनों नैनीताल पधारे हैं। वह शुक्रवार को सरोवर नगरी पहुंचे। 

शनिवार को गुरमीत सिंह ने प्रात: गुरूद्वारा पहुंच कर मत्था टेका। इसके बाद महामहिम नयना देवी मंदिर पहुंचे और वहां मां के दर्शन करने के साथ ही पूजा अर्चना की। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी और मंदिर समिति के ओर से इस मौके पर राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

PunjabKesari

इस बीच राज्यपाल ने प्रबंधक कमेटी और मंदिर समिति के पदाधिकारियों से वार्ता भी की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी गुरमीत कौर भी उपस्थित रहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News