सरकारी स्कूल की बड़ी लापरवाही ! घंटों कक्षा में भूखे-प्यासे बंद रहा मासूम बच्चा, रोने और चिल्लाने पर पता लगा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 09:17 AM (IST)
रुड़कीः उत्तराखंड के रुड़की में से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 अंबर तालाब में कक्षा 5 का एक छात्र घंटों तक क्लासरूम में बंद रहा। स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षक कमरे का ताला लगाकर चले गए लेकिन इसी बीच समद नाम का छात्र अंदर ही सोता रह गया। जब बच्चे की आंख खुली तो उसने खुद को कमरे में बंद पाया और इसके बाद जो हुआ उसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर छुट्टी होने के बाद स्कूल स्टाफ ने बिना यह सुनिश्चित किए कि सभी बच्चे बाहर निकल चुके हैं या नहीं,सीधे कमरे में ताला लगा दिया। इस दौरान समद क्लास में ही सो रहा था। कुछ घंटे बाद जब उसकी आंख खुली तो उसने खुद को बंद पाया और ज़ोर-ज़ोर से रोने और चिल्लाने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और जब उन्होंने अंदर झांका तो मासूम बच्चा रोता हुआ मिला।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। परिवार में भी इस घटना के बाद रोष का माहौल है। यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर स्कूल स्टाफ की इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो गई? छुट्टी के बाद बच्चों की उपस्थिति की जांच क्यों नहीं की गई? क्या शिक्षा विभाग ऐसे मामलों में कोई कार्रवाई करेगा या फिर यह मामला भी कागजों में ही दब जाएगा?
बच्चों की सुरक्षा केवल स्कूलों की ज़िम्मेदारी नहीं, यह संवेदनशीलता की मांग है। ऐसी घटनाएं बताती हैं कि कहीं न कहीं जिम्मेदारी और जवाबदेही दोनों पर सवाल हैं। फिलहाल इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। देखते हैं आगे क्या कार्रवाई होती है।
