घरवालों को खाने में दिया नशीला पदार्थ... फिर शातिर नौकरानियां कीमती सामान लेकर हुई फरार, मामला दर्ज
punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 11:14 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कारोबारी के घर में मूल रूप से नेपाली दो नौकरानियां कीमती सामान लेकर फरार हुई है। बताया गया कि दोनों ने पूरे परिवार को खाने में नशीला पदार्थ दिया था। उनके बेहोश होने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी औरतों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है। जहां निवासी कारोबारी यशपाल मल्होत्रा के घर पर बृहस्पतिवार को चोरी की घटना हुई है। बताया गया कि उनके घर पर मूल रूप से नेपाली दो औरतें काम करने के लिए आती थी। बीती रोज दोनों ने कारोबारी यशपाल मल्होत्रा समेत पूरे परिवार को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर परोस दिया। जिसे खाने के बाद पूरा परिवार बेहोश हो गया। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर शातिर नौकरानियां घर से सामान चोरी कर भाग गई।
परिवार को होश आने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा किया। बताया कि घर में लगे सीसीटीवी में दोनों आरोपी नौकरानियां कैद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।