देहरादून में आग ने मचाया तांडव! दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख; ये वजह आई सामने

punjabkesari.in Friday, Aug 08, 2025 - 10:22 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में थाना क्षेत्र के कोटी स्थित एक दुकान में भीषण आग लगी है। घटना में दुकान का सारा सामान जलकर राख हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना थाना क्षेत्र के कोटी में हुई है। जहां बृहस्पतिवार को एक ढाबे व किराने की दुकान में आग ने तांडव मचाया है। इस घटना की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया गया कि दुकान और ढाबे में रखा सामान जलकर राख हुआ है। सूत्रों से पता चला है कि एलपीजी सिलेंडर से गैस लीकेज होने के कारण आग लगी है।    

पुलिस ने बताया कि कोटी में संतराम चौहान नाम के व्यक्ति का एक ढाबा व किराने की दुकान है। यहां आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग ने पहुंचकर आग पर काबू पाया है। घटना में सारा सामान जलकर राख हो गया है। इसके अलावा पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News