17 साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार... रुड़की जेल से दीवार कूदकर भाग निकला था,इस आरोप में था बंदी
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 08:15 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की रुड़की जेल से वर्ष 2008 में दीवार कूदकर फरार अभियुक्त को मैनुअल पुलिसिंग के माध्यम से राज्य की एसटीएफ और उत्तर प्रदेश की नोएडा जनपद की एसटीएफ ने संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया है। सत्रह वर्ष से फरार इस अभियुक्त पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित था।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नवनीत सिंह भुल्लर ने शुक्रवार को बताया कि वर्ष 2007 में हरिद्वार जिले में एक मोबाइल की दुकान से चोरी करने के अभियोग में हरिसिंह उर्फ हरीश पुत्र रघुवीर, निवासी अग्रवाल मंडी, टटीरी, जनपद बागपत (उत्तर प्रदेश),रुड़की जेल की दीवार कूदकर भाग गया था। उन्होंने बताया कि तब से अपना नाम व पहचान छिपाकर पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में रह रहा था। एसटीएफ टीम काफी वर्षों से इसे पकड़ने के लिए मैनुवल सूचना एकत्र कर रही थी और कई राज्यों में लगातार दबिश दे रही थी।
भुल्लर ने बताया कि नोएडा एसटीएफ के इनपुट पर उत्तराखंड एसटीएफ और थाना गंग नहर पुलिस के संयुक्त अभियान में इस फरार अभियुक्त को गुरुवार रात गंगनहर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।