अनियंत्रित होकर निजी एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत, देहरादून से मरीज लेकर जा रही थी

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:24 AM (IST)

Uttarakhand desk: राजधानी देहरादून से मरीज लेकर जा रही एक निजी एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। बताया गया कि निजी एंबुलेंस मरीज को इलाज के लिए बनारस लेकर जा रही थी। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नेशनल हाईवे पर हिन्द अस्पताल के पास हुई है। जहां एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि निजी एंबुलेंस मरीज को इलाज के लिए बनारस लेकर जा रही थी। घटना में सड़क किनारे खड़ी एक महिला और बच्ची भी चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना मिली है। जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।

आनन-फानन में बच्ची को हिंद अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे में मृतकों की पहचान मरीज विशाल पांडेय (40) निवासी देहरादून, गुरमीत (23) निवासी हरिद्वार और दो अन्य की अज्ञात के रूप में पहचान हुई है। जबकि दिव्यांशु पांडेय (42) निवासी कैमूर, बिहार और एक 12 वर्षीय बच्ची घायल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News