चार बच्चों के सिर से उठा बाप का साया, सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत; दिवाली पर परिवार में पसरा मातम
punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 10:55 AM (IST)
Uttarakhand desk: इस समय बड़ी ही दुखद खबर सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सड़क किनारे खड़े एक युवक को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल डाला। हादसे में उसकी मौके पर मौत हुई है। इस घटना के बाद दिवाली पर परिवार में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर हुई है। जहां सोमवार को छजपुरा निवासी सुंदर (30) देहरादून जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ा था। वहीं, तेज रफ्तार डंपर ने युवक को बुरी तरह कुचल डाला। बताया गया कि वाहन सहारनपुर की ओर से आ रहा था। तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई है। बताया गया कि मृतक अपने पीछे चार बच्चों और पत्नी को रोता-बिलखता छोड़ गया है। सुंदर की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। इसके अतिरिक्त पुलिस घटना की जांच कर रही है।
