शॉट सर्किट से घर में लगी आग, बुजुर्ग महिला और पोते की जिंदा जलने से मौत

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 04:24 PM (IST)

गोपेश्वरः उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक मकान में आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना में घर के अंदर सो रही एक वृद्ध महिला और उसके पोते की झुलसने से मौत हो गई। जबकि अन्य तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने जानकारी दी है कि क्षेत्र के करुणा पानी गांव में स्थित एक मकान के अंदर आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दौरान आग लगने से मकान का एक हिस्सा पूर्ण रूप से जल कर नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने बचाव एवं राहत कार्य चलाया।

जिलाधिकारी ने बताया कि घर के जिस कमरे में आग लगी। उसमें 80 साल की वृद्धा और उसका 10 वर्षीय पोता सो रहे थे। वहीं, आग में झुलसकर दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आग से मकान के अन्य कमरों में धुआं फैल गया था। लेकिन, उनमें मौजूद तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News