शादी का झांसा देकर नाबालिग से चार साल तक शोषण, आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 10:58 AM (IST)

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर में पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग का चार साल से यौन शोषण करने वाले आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 22 मार्च को बागेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि भतरौला, कठायतबाड़ा निवासी युवक सूरज कुमार द्वारा उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर चार वर्षों से यौन शोषण किया जा रहा है। पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की। जांच उप निरीक्षक गोल्डी घुघत्याल को सौंपी गई। जांच में आए प्राथमिक तथ्यों के बाद पुलिस ने आरोपी को सोमवार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News