हल्द्वानी में रेलवे की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए 3 अगस्त से शुरू होगा सर्वे कार्य, 2 टीमों का किया गया गठन
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 12:19 PM (IST)

नैनीताल: उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिये सर्वे कार्य तीन अगस्त से शुरू होगा। जिला प्रशासन ने सर्वे के लिये दो टीमों का गठन किया है। नियमानुसार अतिक्रमण पर कारर्वाई की जायेगी।
जिलाधिकारी ने की बैठक
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार की अमृत भारत योजना के तहत हल्द्वानी एंव लालकुआं रेलवे स्टेशनों का विस्तारीकरण किया जाना प्रस्तावित है। विस्तारीकरण के लिये रेलवे को अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता है। माना जाता है कि हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर व्यापक रूप से अतिक्रमण किया गया है। जिला प्रशासन ने इस भूमि को खाली कराने का मन बनाया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में हल्द्वानी में एक बैठक का आयोजन किया गया और इस पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।
अतिक्रमण चिन्हित करने के लिये 2 टीमों का गठन
जिलाधिकारी ने अतिक्रमण चिन्हित करने के लिये विभिन्न विभागों की दो टीमों का गठन किया है। टीमें आगामी तीन अगस्त से सर्वे का कार्य शुरू करेंगे। इन टीमों में रेलवे के साथ ही राजस्व, वन, पुलिस जल संस्थान, विद्युत, पूर्ति विभाग के अधिकारियों को संयुक्त किया गया है। साथ ही हल्द्वानी के उपजिलाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी के साथ ही हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, एसपी हल्द्वानी, उपप्रभागीय वनाधिकारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, विद्युत और आपूर्ति अधिकारी सर्वे कार्य की समय समय पर निगरानी करते रहेंगे और समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगे। सर्वे के दौरान विद्युत एवं पेयजल संयोजन, आधार कार्ड, राशन कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड का भी परीक्षण किया जाएगा तथा दोषी अधिकारियों को चिह्नित किया जाएगा। ताकि दोषियों के खिलाफ कारर्वाई की जा सके।