त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के पहले चरण में कल होगा मतदान, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
punjabkesari.in Wednesday, Jul 23, 2025 - 03:11 PM (IST)

अल्मोड़ाः त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के पहले चरण में 24 जुलाई कोअल्मोड़ा जिला के 6 विकासखंडों में मतदान होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियां सुबह 8 बजे से संबंधित बूथों के लिए रवाना हो गईं।
पहले चरण में 649 बूथों पर मतदान कराया जाएगा। इन छह विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की कुल 4128 सीटें हैं, जिनमें से 1956 पदों पर चुनाव होना है। ग्राम प्रधान की 580 सीटों के लिए 1234 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्य की 211 सीटों पर 608 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
वहीं, जिला पंचायत सदस्य की 23 सीटों पर 78 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रथम चरण के इस चुनाव में 2,82,146 मतदाता वोटिंग करंगे और चुनाव संपन्न कराने हेतु सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।