बरसाती नाले में उफान के चलते तिनके की तरह बहती दिखी कार,3 लोगों ने कार से कूदकर बचाई जान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 01:26 PM (IST)

हल्द्वानीः प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। भारी बारिश के कारण नदियां नाले उफान पर है। इन दिनों लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच हल्द्वानी में से एक बरसाती नाला उफान पर की खबर सामने आई है। बीते मंगलवार शाम एक कार नाले की चपेट में आ गई। वहीं कार सवार 3 लोगों ने गाड़ी में से कूदकर अपनी जान बचाई।

दरअसल, यह घटना बीते मंगलवार की है। जहां फतेहपुर बावन डांठ में बहने वाला बरसाती नाला रौद्र रूप धारण कर चुका है। इस नाले में एक कार तिनके के समान बहती हुई नजर आई। वहीं कार चालक समेत 3 लोगों ने कूदकर जान बचाई। जिसमें बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं इस घटना से बाल-बाल बचे युवकों में से एक युवक ने नाले में बह रही कार का विडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। वहीं नाले में बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News