बागेश्वर में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 3 लोगों की मौत, एक की खोजबीन

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 09:30 AM (IST)

बागेश्वर/नैनीतालः उत्तराखंड के बागेश्वर में बुधवार शाम को एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक महिला लापता बताई जा रही है। जिसकी खोजबीन जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के कपकोट में बदियाकोट से सोराग की ओर आ रही एक अल्टो कार संख्या यूके 02 टीए 2676 शाम के समय तीख गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चालक सुंदर सिंह ऐठानी, मुन्ना शाही, नीलम और पूनम पांडे समेत चार लोग सवार थे। सूचना मिलते ही कपकोट थाना की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला लापता है। महिला की खोजबीन जारी है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि सभी लोग नववर्ष की पार्टी मनाने के लिए गए थे और वापसी में यह हादसा हो गया। सभी मृतक बागेश्वर के बताए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News