पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने घर पर पथराव, मारपीट व हवाई फायरिंग की... क्षेत्र में दहशत का माहौल
punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 09:33 AM (IST)
ऊधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भदईपुरा में दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के घर में घुसकर पथराव, मारपीट और हवाई फायरिंग की। आरोप है कि बदमाशों ने युवक के घर का गेट तक तोड़ दिया। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर संदीप पांडे के द्वारा बताया गया कि इस घटना के दौरान वह घर पर मौजूद नहीं था। कहा कि एक जनवरी की रात उनकी माता और छोटे भाई की पत्नी घर पर अकेली थी, तभी पुरानी रंजिश के तहत शुभम यादव उर्फ बूढ़ा, अभिषेक यादव, रविशेख यादव, टोनी, सुमित मंडल, चाइना, अजय पाल ने अपने साथियों के साथ घर पर हमला बोल दिया। बताया गया कि दंबंगों ने डंडे से गेट तोड़ दिया और तमंचे से फायरिंग भी की गई।
वहीं, संबंधित मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है। रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया 112 के माध्यम से मारपीट की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जानकारी ली। इसके अतिरिक्त पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।