कोलकाता डाॅक्टर रेप मामलाः हल्द्वानी में सड़कों पर उतरे डॉक्टर, सरकार से की ये मांग

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 01:45 PM (IST)

हल्द्वानीः पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डॉक्टर और उत्तराखंड में नर्स के साथ हुई घटना के विरोध में आज IMA हल्द्वानी के बैनर तले डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। वहीं दिवंगत डॉक्टर को न्याय दिलवाने के लिए डॉक्टरों ने सुशील तिवारी अस्पताल से लेकर शहीद पार्क हल्द्वानी तक पैदल मार्च किया। इसी के साथ सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और क्लिनिकल सख्त एक्ट बनाने की मांग की है।

कोलकाता डाॅक्टर रेप मामले में डॉक्टरों ने कहा कि पूरे देश में डॉक्टर कहीं भी सुरक्षित नहीं है। वहीं इस हत्याकांड के बाद आक्रोश से भरे चिकित्सकों ने कहा कि देश भर में डॉक्टर तो छोड़िए 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' के अभियान के बारे में सोचने और कुछ बोलने में भी शर्म महसूस हो रही है। इसी दौरान सभी डॉक्टरों ने एक स्वर में कहा कि यदि डॉक्टरों के लिहाज से सरकार ने कुछ भी नहीं सोचा तो डॉक्टर किसी भी हद तक जाने से गुरेज़ नहीं करेंगे।

वहीं इस मामले में सभी महिला डॉक्टरों ने कहा कि जब तक आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी, तब तक हम चैन से बैठने वाले नहीं है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी कड़ी सजा का प्रावधान करें, जिससे दूसरा व्यक्ति ऐसा घिनौना काम करने से पहले 100 बार सोचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News