राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा.. हल्द्वानी में भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजित, पारंपरिक परिधानों में जमकर झूमी महिलाएं

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 03:31 PM (IST)

हल्द्वानीः अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का 1 साल पूरा होने पर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। दरअसल, अयोध्या में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे। हिंदू कैलेंडर के मुताबिक इस तिथि का मुहूर्त 11 जनवरी को होने के चलते तीन दिवसीय रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को मनाया जा रहा है।

PunjabKesari

हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में झोड़ा -चाचरी में जमकर झूमी महिलाएं
आपको बता दें कि उत्तराखंड के पारंपरिक परिधानों में नाचती गाती महिलाओ की रंग बिरंगी तस्वीरें हल्द्वानी की है। अयोध्या में रामलला को विराजमान हुए 1 साल के समय पूरा होने जा रहा है। इसी बीच हल्द्वानी में इस शुभ अवसर को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। वहीं, इस कार्यक्रम में महिलाएं झोड़ा -चाचरी में जमकर झूमी। इस मौके पर महिलाओं का कहना है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होने को लेकर     अपनी खुशी और भावनाओं को प्रकट करने का ये एक बेहतर अवसर है। साथ ही अपनी संस्कृति और परम्परा को आगे बढ़ाने का भी मौका है।

PunjabKesari

कार्यक्रम में संस्कृति की झलक देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
वहीं,आयोजकों ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने का हर संभव प्रयास किया। झोड़ा- चाचरी कार्यक्रम में अपनी संस्कृति की झलक देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर आयोजकों का कहना है कि इस  कार्यक्रम को हर वर्ष हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को उनकी संस्कृति से जोड़ा जाएगा।  

PunjabKesari

आपको बता दें कि अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे। लेकिन हिंदू कैलेंडर के मुताबिक इस तिथि का मुहूर्त 11 जनवरी को पड़ रहा है। इसके चलते अयोध्या में 3 दिनों का उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं, लोग भगवान श्री राम के प्रति अपनी भावनाओं को जाहिर कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News