हल्द्वानी में मेयर पद के लिए नामांकन पत्रों की जांच शुरू, 3 जनवरी से चुनाव चिन्ह होंगे आवंटित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 10:49 AM (IST)

हल्द्वानी : कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में मेयर पद पर 12 नामांकन हुए हैं। जबकि 60 वार्डों के लिए पार्षदों में 267 नामांकन किए गए हैं। निर्वाचन विभाग द्वारा सभी नामांकन पत्रों की जांच शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी नगर निगम के लिए कांग्रेस ने ललित जोशी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने गजराज बिष्ट को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अतिरिक्त 10 अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।  रिटर्निंग ऑफिसर पारितोष वर्मा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नामांकन प्रपत्रों की जांच आज यानी 1 जनवरी शाम 5:00 बजे तक होगी। जबकि 2 जनवरी को नाम वापसी का समय है। साथ ही 3 जनवरी से चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे।

परितोष वर्मा ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में तीन वार्ड ऐसे हैं, जिनमें केवल एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। यानी उन प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। इसके अलावा अन्य पार्षदों और मेयर प्रत्याशियों के लिए 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News