DM ने सुरक्षा के मद्देनजर CCTV के लिए जारी किया बजट, 15 विभिन्न स्थानों पर लगेंगे कैमरे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 08, 2024 - 03:16 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिला प्रशासन ने पलटन बाजार में सुरक्षा के मद्देनजर लगने जा रहे सीसीटीवी कैमरे के लिए बजट जारी कर दिया है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि 15 विभिन्न स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे ।

जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने जानकारी दी है कि पलटन बाजार में 12 लाख 5 हजार 606 रुपए की लागत से 22 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, डीएम ने बताया कि कैमरे पलटन बाजार से धामावाला मार्ग में 15 विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे। उन्होने बताया कि जल्द से जल्द यह सीसीटीवी लगाने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि बीते दिनों पलटन बाजार में सामने आई विवादित घटनाओं के मद्देनजर निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने जिला पुलिस को सीसीटीवी कैमरों के लिए बजट रिलीज किया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News