हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई पावन डुबकी, भगवान शिव के ससुराल में जलाभिषेक के लिए भक्तों का लगा तांता

punjabkesari.in Saturday, Feb 18, 2023 - 01:12 PM (IST)

हरिद्वार: शिवरात्रि का त्यौहार पूरे देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं, उत्तराखंड के हरिद्वार में भी महाशिवरात्रि की बड़ी धूम है। यहां हरकी पैड़ी पर भक्‍त पावन डुबकी लगा रहे हैं। वहीं भगवान शिव के ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

PunjabKesari

शहर में बम बम भोले के जयकारों की है गूंज 
बता दें कि पूरा शहर बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान है। शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्त भगवान भोले शंकर को गंगाजल, बेलपत्र, भांग, धतूरा चढ़ाकर शिवकृपा की कामना कर रहे हैं। शहर ही नहीं देहात क्षेत्र में भी महाशिवरात्रि की धूम है। यहां भी सुबह 4:00 बजे से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है।

PunjabKesari

सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई है। भीड़ नियंत्रित करने को बैरिकेडिंग से होकर श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News