तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ के कपाट खुले, भक्तों ने भगवान की डोली का किया भव्य स्वागत , गूंजे जयकारे (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 01:48 PM (IST)

रुद्रप्रयागः पंचकेदारों में प्रसिद्ध हिमालय क्षेत्र के सबसे ऊंची पर्वत शिखर पर विराजमान तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।

PunjabKesari

आज यानी 2 मई शुक्रवार को भगवान तुंगनाथ की डोली अपने मंदिर पहुंची। यहां पर शुभ लग्न पर सुबह 10.15 बजे तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए गए।इसके साथ ही आगामी छह महीनों तक भक्तगण भगवान तुंगनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे।

PunjabKesari

कपाटोद्घाटन के लिए मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया। बृहस्पतिवार को तृतीय केदार तुंगनाथ की भूतनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।

PunjabKesari

आपको बताते चले कि श्री तुंगनाथ भगवान जी की डोली सुबह 8 बजे चोपता से प्रस्थान कर 11 बजे तुंगनाथ धाम मंदिर पहुंची।

PunjabKesari

यहां तुंगनाथ जी की डोली ने सबसे पहले मंदिर की तीन परिक्रमा करते हुए,भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News