डिलीवरी बॉयज सावधान! देहरादून में नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई, पुलिस ने 165 चालान काटे
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 04:09 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में रात्रि के समय खाद्य और अन्य सामग्री आपूर्ति (डिलीवरी) करने वाले लड़कों के संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहने के संबंध में मिल रही शिकायतो पर मंगलवार को पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान, विभिन्न धाराओं में कुल 165 डिलीवरी बॉयज का चालान किया गया।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में फूड डिलीवरी का कार्य कर रहे डिलीवरी बॉयज के सत्यापन करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर मंगलवार को संपूर्ण जनपद में घरेलू सामान की डिलीवरी कर रहे लोगों के सत्यापन व्यापक स्तर पर किए गए। जिसमें सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा 48 चालान न्यायालय के, 47 चालानों पर 25,500 संयोजन शुल्क तथा 65 वाहनों को नियमों का उल्लंघन करने तथा पांच वाहनों को ड्रंक एंड ड्राइव में सीज किया गया।
वहीं, आगे बताया कि इसके अतिरिक्त सत्यापन न कराने वाले 14 डिलीवरी बॉयज के 83 पुलिस एक्ट में चालान कर 1,40,000 का जुर्माना किया गया। नियमों का उल्लंघन करने वाले 40 डिलीवरी बॉयज के 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 10,000 का जुर्माना वसूला गया।