देहरादूनः चंद्रबनी क्षेत्र में इस हालत में मिला व्यक्ति का शव, पूरे इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 11:41 AM (IST)

देहरादूनः राजधानी देहरादून में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां चंद्रबनी क्षेत्र में व्यक्ति का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना पटेल नगर के चंद्रबनी क्षेत्र की है। जहां कैलाशपुर इलाके में एक बरसाती नाले में व्यक्ति का शव बहता मिला है। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। बताया गया कि मृतक के शरीर में पानी भर गया था। इसलिए शव फूलकर पानी में ऊपर आ गया था।
पुलिस के मुताबिक शव की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस व्यक्ति की शिनाख्त में जुटी हुई है। इसके बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। मृतक के शरीर पर हल्की चोट के निशान मिले है।