देहरादून: जिला टास्क फोर्स और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने चलाया विशेष अभियान, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति पर कसी नकेल

punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 12:42 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में जिला टास्क फोर्स और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने एक विशेष अभियान चलाया है। दरअसल, बाल श्रम और भिक्षावृत्ति पर नकेल कसने के लिए यह अभियान चलाया गया है। इसमें बाल श्रमिकों को सेवा मुक्त कराने के साथ सेवायोजकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है।

जानकारी के अनुसार बाल श्रम और भिक्षावृत्ति पर नकेल कसने के लिए जिला टास्क फोर्स और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने विशेष अभियान चलाया। वहीं इस अभियान के तहत देहरादून के रायपुर और राजपुर क्षेत्र में बाल श्रम करते हुए 3 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इसी के साथ 3 आयोजकों को बाल श्रम कराने के आरोप में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

वहीं देहरादून के एस.पी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि रेस्क्यू किए गए बच्चों की काउंसलिंग कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News