देहरादूनः जिला प्रशासन ने किया बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में फरियाद लेकर पहुंचे लोग

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2024 - 11:32 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में देहरादून के विकासखंड रायपुर में जिला प्रशासन की ओर से बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बहुउद्देशीय शिविर में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। बता दें कि इस मौके पर तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के विकासखंड रायपुर के मालदेवता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह के साथ ही तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। जिसका मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं इस शिविर में बिजली, पानी, पेंशन, सड़क आदि से संबंधित समस्याएं प्राप्त हुई है।

वहीं,इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। उन्होंने कहा कि अभी तक मसूरी, ऋषिकेश आदि स्थानों पर इस बहुउद्देशीय शिविर लगाए गए है। साथ ही कहा आगे भी यह शिविर लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त फरियादियों ने भी जिला प्रशासन के इस शिविर की जमकर सराहना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News