देहरादून विधानसभा: बजट सत्र होगा पेपरलेस, विधायकों को दी जाएगी डिजिटल ट्रेनिंग

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 02:29 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने अपने शासकीय आवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी बजट के लिए विधानसभा तैयार है। उन्होंने कहा कि इस बार भराड़ीसैंण और देहरादून दोनों सदन को डिजिटाइजेशन किया जा रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कहा कि गैरसैंण के भराड़ीसैंण में कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इस वजह से वे सरकार से अनुरोध कर रही हैं कि सरकार बजट को भराड़ीसैंण करने के बजाय देहरादून में कराएं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार विधानसभा सत्र पूरी तरह पेपरलेस किया जाएगा। इसके लिए देहरादून विधानसभा पूरी तरह तैयार है। वहीं, उन्होंने कहा कि पेपरलेस बजट सत्र के लिए सभी विधायकों को पत्र भेज दिया गया है, जिसमें डिजिटल ट्रेनिंग के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि कम से कम पेपर का इस्तेमाल करने की कोशिश इस बार सत्र में की जाएगी।

विस अध्यक्ष ने बताया कि फरवरी में ही बजट सत्र होना है। यदि देहरादून में बजट सत्र आहूत होता है तो पहली बार पेपरलेस होगा। इससे कागज के उपयोग में कमी आएगी और काम की गति में भी सुधार होगा। साथ ही पेपरलेस सिस्टम से विधायी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी और संसाधनों की बचत होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News